Dictionaries | References

धातृ

   { dhātṛ }
Script: Devanagari

धातृ     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
See : प्राण, आत्मा, विष्णु, ब्रह्मा, धारक

धातृ     

धातृ n.  वैवस्वत मन्वन्तर के बारह आदित्यों में से एक [भा.६.६.३९] ;[पद्म. सृ६] । इसकी माता का नाम अदिति, एवं पिता का नाम कश्यप था [म.आ.५९.१५] । खाण्डववनदाह के समय, श्रीकृष्ण एवं अर्जुन के बीच युद्ध का संभव हुआ था । उस समय, यह देवताओं की ओर से आया था [म.आ.२१८.३३] । इसके द्वारा स्कंद के पॉंच पार्षद प्रदान किये गये थे । उनके नामः--कुन्द, कुसुम, कुमुद, डम्बर एवं आडम्बर [म.श.४४.३५] । इसे कुहू, सीनीवाली, अनुमति, एवं रांका नामक चार पत्नियॉं थी। उनसे इसे, सायंकाल, दर्श, पूर्णमास, एवं प्रातःकाल नामक चार पुत्र हुएँ [भा.६.१८.३] । इसके पुत्रों के ये नाम रुपकात्मक प्रतीत होते है । आदित्य के नाते, यह हरसाल कार्तिक मास में प्रकाशित होता है, एवं इसके ११००० किरणें रहती है [भवि.ब्राह्म.१.७८] । भागवतमत में, यह चैत्रमास (‘मधुमास’) में प्रकाशित होता है [भा.१२.११.३३] ;विवस्वत् देखिये ।
धातृ II. n.  ब्रह्माजी का पुत्र । भागवतमत में, यह भृगु ऋषि को ख्याति से उत्पन्न हुआ था । इसके दूसरे भाई का नाम विधाता, एवं बहन का नाम लक्ष्मी (श्री) था । विधाता एवं यह मनु के साथ रहते थे [म.आदि.६०.५०] । मेरुकन्या आयति इसकी पत्नी थी । उससे इसे मृकण्ड नामक पुत्र हुआ था [भा.४.१.४३-४४] । हस्तिनापुर जाते समय, मार्ग में श्रीकृष्ण से इसकी भेंट हुई थी [म.उ.८१.८८]
धातृ III. n.  भृगु का पुत्र ।

धातृ     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
धातृ  m. am. establisher, founder, creator, bearer, supporter (cf.वसु-), orderer, arranger, [RV.] &c. &c.
N. of a divine being who personifies these functions (in Vedic times presiding over generation, matrimony, health, wealth, time and season, and associated or identified with सवितृ, प्रजा-पति, त्वष्टृ, बृहस्पति, मित्र, अर्यमन्, विष्णु &c., [RV. x] ; [AV.] ; [TS.] ; [ŚBr.] &c.; later chiefly the creator and maintainer of the world = ब्रह्मा or प्रजा-पति, [MBh.] ; [Kāv.] ; [Pur.] ; in ep. one of the 12 आदित्यs and brother of वि-धातृ and लक्ष्मी, son of ब्रह्मा, [MBh.] ; or of भृगु and ख्याति, [Pur.] ; Fate personified, [Kāv.] )
one of the 49 winds, [VahniP.]
paramour, adulterer, [Daś.]
the 10th or 44th year in the cycle of Jupiter, [Cat.]
धामन्   N. of a ऋषि in the 4th मन्व्-अन्तर, [Hariv.] (C.)
त्री  f. of an author, [Cat.] ; () f. See धात्री.
धातृ   [cf.Zd.dātar; Gk.θετήρ; Slav.dĕteli.]
धातृ   bधात्री, &c. See col.1.

धातृ     

धातृ [dhātṛ]  m. m. [धा-तृच्]
A maker, creator, originator, author.
A bearer, preserver, supporter.
An epithet of Brahmā, the creator of the world; मन्ये दुर्जनचित्तवृत्तिहरणे धातापि भग्नोद्यमः [H.2.124;] [R.13.6;] [Si.1.13;] [Ku.7.44;] [Ki.12.33;] सूर्याचन्द्रमसौ धाता यथापूर्व- मकल्पयत् । Mahānārāyṇa [Up.]
An epithet of Viṣṇu; [Mb.12.15.18.]
The soul.
 N. N. for the seven sages (सप्तर्षि) being the first creation of Brahmā cf. पुरातनाः पुराविद्भिर्धातार इति कीर्तिताः [Ku.6.9.]
A married woman's paramour, adulterer.
One of the forty-nine winds.
An arranger.
One who nourishes.
A star among ध्रुवमत्स्य; [Bhāg.5.23.5.]
Fate, destiny; धाता यथा मां विदधीत लोके ध्रुवं तथाऽहं भवितेति मत्वा [Mb.1.89.1.] -Comp.
-पुत्रः   an epithet of Sanatkumāra.

धातृ     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
धातृ  m.  (-ता)
1. A name of BRAMHĀ.
2. A title of VISHNŪ.
3. A father, a parent.
 f.  (-त्री)
1. A mother.
2. A foster-mother, a nurse.
3. The earth.
4. Emblic myrobalan.
 mfn.  (-त्रा-त्री-तृ)
1. A cherisher, a protector, fostering, nourishing,
2. Having, containing, possess- ing, a possessor, &c.
E. धा to have, to nourish, &c. affix तृच् .
ROOTS:
धा तृच् .

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP