मणिवर n. एक यक्ष, जो रजतनाथ एवं मणिवरा के दो पुत्रों में से एक था । क्रतुस्थलाकन्या देवजनी इसकी पत्नी थी, जिससे उत्पन्न इसके पुत्र ‘गृह्यक’ सामुहिक नाम से सुविख्यात थे ।
मणिवर n. मणिवर को देवजनी से उत्पन्न गुह्यक पुत्रों के नाम निम्नलिखित थेः---अहित, कुमुदाक्ष, कुसु, कृत, चर, जयावह, पक्ष, पद्मनाथ, पद्मवर्ण, पिंशंग, पुष्पदन्त, पूर्णभद्र, पूर्णमास, बलक, मणिमंत्र, महामुद, मानस, वर्धमान, विजय, विमल, विवर्धन, श्वेत, सवीर, सारण, सुकमल, सुगंध, सुचंद्र, स्थूलकर्ण, हिरण्याक्ष एवं हैमवंत
[ब्रह्मांड.३.७.१२७-१३१] ।