Dictionaries | References

माहिदास

   
Script: Devanagari

माहिदास

माहिदास (ऐतरेय) n.  एक आचार्य, जोऐतरेय ब्राह्मणएवंऐतरेय आरण्यकनामक ग्रंथों का रचियता माना जाता है । इसीके ही नाम से उन ग्रंथों कोऐतरेयउपाधि प्रदान की गयी होगी । संभव है, यह स्वयंइतरअथवाइतरानामक किसी स्त्री का वंशज होगा, जिस कारण इसेऐतरेयमातृक नाम प्राप्त हुआ होगाऐतरेय आरण्यक में इसका अनेक बार निर्देश प्राप्त है । किंतु वहॉं कहीं भी इसे उस ग्रंथ का रचयिता नही कहा गया है [ऐ.आ.२.१.८,३.७] । छंदोग्य उपनिषद एवं जैमिनीय उपनिषद ब्राह्मण में के अनुसार, यह एक सौ सोलह वर्षो तक जीवित रहाइसे रोग ने अनेक तरह के कष्ट दिये । किंतु इसने रोग को चुनौति दी, ‘तुम मुझे चाहे कितना भी सताओं, मैं तुम्हारे कष्टों से नहीं मरूँगा’ [छां.उ.३.१६.७] ;[जै.उ.ब्रा.४.२.११]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP