adjective जो रुँधा या रुका हुआ हो
Ex.
वह बंद नाली को साफ़ कर रहा है । ONTOLOGY:
गुणसूचक (Qualitative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
SYNONYM:
बन्द अवरुद्ध बाधाग्रस्त रुँधा बाधित रुद्ध निरुद्ध अवरोधित संवृत
Wordnet:
asmবন্ধ
benবন্ধ
kokबंद
malതടസ്സപ്പെടുക
marतुंबलेला
mniꯑꯐꯨꯟꯕ
nepबन्द
oriବନ୍ଦ
panਬੰਦ
sanअवरुद्ध
telమూసివేయబడిన
urdبند , مسدود , رکاہوا
adjective (किवाड़, ढकना आदि ) जो ऐसी स्थिति में हो जिससे कोई वस्तु अंदर से बाहर या बाहर से अंदर न जा सके
Ex.
चौकीदार ने छात्रावास के बंद मुख्य द्वार को खोला । ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
Wordnet:
bdबन्द
gujબંધ
kanಮುಚ್ಚುವುದು
kasبَنٛد
malഅടയ്ക്കപ്പെട്ട
marबंद
mniꯂꯣꯟꯕꯒꯤ꯭ꯊꯕꯛ
sanपिहित
tamமூட
telమూతబడిన
urdبند
noun वह चीज़ जिससे कुछ बाँधा जाए
Ex.
उपहार को बहुत सुंदर बंद से बाँधा गया है । ONTOLOGY:
मानवकृति (Artifact) ➜ वस्तु (Object) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
बन्द फ़ीता फीता बंध बन्ध
Wordnet:
bdगान्थि
gujબંધ
kanಬಂಧನ
kasفیٖتہٕ
malകൊളുത്ത്
marदोरी
nepतुना
panਫੀਤਾ
sanकाचनम्
telదారము
urdبندھ , پھیتا , بندھن
adjective जिसके अन्दर लोगों के आने-जाने की मनाही हो
Ex.
मुम्बई की बन्द मछली घर जाने कब खुलेगी । ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
adjective जिसकी क्रिया पूरी तरह से रुक गई हो अथवा रोक दी गई हो
Ex.
सर्दी के कारण बंद कान से कुछ सुनाई नहीँ दे रहा है । / पिताजी बंद मशीन को बनवाने ले गए हैँ । ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
adjective जहाँ अस्थायी या स्थायी रूप से कार्य को रोक दिया गया हो या स्थगित कर दिया गया हो
Ex.
रात नौ बजे की बंद दूकानें दस बजे सुबह खुलती हैं । ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
adjective जिसके साथ लेन-देन का व्यवहार खत्म हो चुका हो
Ex.
हम अपना बंद लेन-देन फिर शुरू नहीं कर सकते क्या ? ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
adjective जिसके साथ समाजिक व्यवहार न रखा गया हो
Ex.
साल भर से बिरादरी से बंद रमन को फिर से बिरादरी में मिला लिया गया है । ONTOLOGY:
अवस्थासूचक (Stative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
adjective जड़ने, बाँधने या लगाने वाला (केवल शब्दों के अन्त में प्रत्यय के रूप में प्रयुक्त होता है)
Ex.
वह कमरबंद पहनता है । ONTOLOGY:
गुणसूचक (Qualitative) ➜ विवरणात्मक (Descriptive) ➜ विशेषण (Adjective)
noun कविता का पद जो प्रायः चार, पाँच या छह चरणों का होता है
Ex.
कविता के हर बंद की अंतिम पंक्ति समान होती है । ONTOLOGY:
भाग (Part of) ➜ संज्ञा (Noun)
See : हड़ताल, बाँध, नाड़ा, तनी, ठहरा, फीता