Dictionaries | References

प्रियव्रत सोमापि

   
Script: Devanagari

प्रियव्रत सोमापि     

प्रियव्रत सोमापि n.  एक आचार्य, जो सोमप नामक ऋषि का पुत्र था [ऐ.ब्रा.७.३४] ;[सां.आ.१५.१] । इसके नाम के लिए ‘प्रियव्रत सौमापि’ पाठभेद भी उपलब्ध है । सांख्यायन आरण्यक में इसे ‘सोमप’ (सोम पीनेवाला) उपाधि से उद्देशित किया गया है । पितरों के ‘मृत’ और ‘अमृत’ दो प्रकार होते हैं । पितरों में से ‘ऊम’ नामक पितर ‘अमृत’ प्रकार में आते हैं । किन्तु प्रियव्रत के अनुसार, जो पितर यज्ञ में भाग लेते है वे सभी ‘अमृत’ प्रकार में आते हैं ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP