Dictionaries | References

जयद्रथ

   { jayadratha, : }
Script: Devanagari

जयद्रथ     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
JAYADRATHA I   A mighty warrior King who ruled over the kingdom of Sindhu.
1) Genealogy.
Descended from Viṣṇu in the following order: Brahmā--Atri--Candra--Budha--Purūravas- Āyus--Nahuṣa--Yayāti-- Pūru--Janamejaya-- Prācinvān--Pravīra--Namasyu-- Vītabhaya--Śuṇḍu-- Bahuvidha--Saṁyāti-- Rahovādi--Raudrāśva--Matināra-- Santurodha--Duṣyanta-- Bharata--Suhotra--Suhotā-- Gala--Gardda--Suketu--Bṛhatkṣatra-- Hasti--Ajamīḍha-- Bṛhadiṣu--Bṛhaddhanu-- Bṛhatkāya-- Jayadrath
a 2) Birth and attainment of Boon.
Jayadratha was born as a result of severe fasts and vows taken by his father. There was an ethereal voice at the birth of Jayadratha, “This child would become a very famous King. The head of him, who puts down the head of this child on the earth would break into a hundred pieces within a moment” His father was filled with joy when he heard this ethereal voice, and so he made Jayadratha King at a very young age and went to Samantapañcaka to perform penance. [M.B. Droṇa Parva, Chapter 146] .
3) Marriage.
It is mentioned in [Mahābhārata, Ādi Parva, Chapter 116, Stanza 17] , that Jayadratha married the princess Dusśalā.
4) Jayadratha and Pāñcālī.
From the very beginning Jayadratha was a bitter enemy of the Pāṇḍavas. It is not difficult to find out the root of this enmity. It is stated in [Ādi Parva, Chapter 185, Stanza 21] that Jayadratha was present at the svayaṁvara of Pāñcālī. The fact that he did not get Pāñcālī, might have laid the foundation of this enmity. From this moment Jayadratha was looking forward to a chance to carry off Pāñcālī. The forest life of the Pāṇḍavas began. They wandered through many forests and finally reached the forest, Kāmyaka. Once the Pāṇḍavas left Pāñcālī alone in the hut and went to the forest for hunting. Jayadratha came to know of this. He came with his men to the place where the hut stood. At the very first sight of Pāñcālī, he fell in love with her. He sent Koṭikāsya, the King of Trigarta, who was the son of Suratha as a messenger to Pāñcālī. Koṭikāsya told Pāñcālī about the superior qualities of Jayadratha and requested her to accept Jayadratha, leaving the Pāṇḍavas. But she rejected his request. The messenger returned to Jayadratha and told him what had happened. Jayadratha himself came in a chariot and tried to entice her. Pāñcālī did not yield. Jayadratha caught her by force and took her away in his chariot. Dhaumya the priest of the Pāṇḍavas followed them with tears. Shortly afterwards, the Pāṇḍavas returned to the hut. They searched for Pāñcālī here and there. They heard everything from a maid, and instantly followed Jayadratha, whose army confronted the Pāṇḍavas. The heads of almost all the warriors of Jayadratha fell on the ground. Jayadratha fled from the battlefield. The Pāṇḍavas followed him and caught him and scourged him. Bhīma shaved his head letting only five hairs to stand on the head. They took him as a prisoner before Dharmaputra. Finally at the instruction of Yudhiṣṭhira and Pāñcālī, he was released. [M.B. Vana Parva, Chapters 264 to 272] .
5) Other details.
(1) In the sacrifice of Rājasūya (imperial consecration) performed by Yudhiṣṭhira, Jayadratha took part as a tributary King. [M.B. Sabhā Parva, Chapter 34, Stanza 8] .
(2) Jayadratha was present at the game of dice between Duryodhana and Yudhiṣṭhira. [Sabhā Parva, Chapter 58, Stanza 28] .
(3) It was while going to Sālva to marry a damsel that Jayadratha attacked Pāñcālī at the forest of Kāmyaka. [M.B. Vana Parva, Chapter 264] .
(4) Feeling ashamed at the result of his attempt to carry off Pāñcālī, Jayadratha went direct to Gaṅgādvāra and pleased Śiva by penance. Śiva gave him the boon that he would be able to defeat all the Pāṇḍavas except Arjuna. [M.B. Vana Parva, Chapter 272] .
6) Jayadratha in the battle of Bhārata.
In the battle of Bhārata, which lasted for eighteen days between the Kauravas and the Pāṇḍavas, Jayadratha took the side of the Kauravas and fought against the Pāṇḍavas. The part played by him in the battle is given below:-- On the first day there was a combat between Jayadratha and Drupada. [M.B. Bhīṣma Parva, Chapter 45, Stanzas 55 to 57] .
(2) Attacked Bhīmasena. [M.B. Bhīṣma Parva, Chapter 79, Stanzas 17 to 20] .
(3) Fought with Arjuna and Bhīmasena. [M.B. Bhīṣma Parva, Chapters 113 and 115] .
(4) Engaged in a combat with the King Virāṭa. [M.B. Bhīṣma Parva, Chapter 116, Stanzas 42 to 44] .
(5) Jayadratha and Abhimanyu fought with each other. [M.B. Droṇa Parva, Chapter 14, Stanzas 64 to 74] .
(6) Fought with Kṣatravarman. [M.B. Droṇa Parva, Chapter 25, Stanzas 10 to 12] .
(7) Arjuna vowed that he would kill Jayadratha, who tried to flee from the battle-field when he came to know of this. [M.B. Droṇa Parva, Chapter 74, Stanzas 4 to 12] .
(8) He began to combat with Arjuna. [M.B. Droṇa Parva, Chapter, 145] .
7) The death of Jayadratha.
When a fierce fight began between Arjuna and Jayadratha, Śrī Kṛṣṇa came to Arjuna and said, “Arjuna, there was an ethereal voice at the birth of Jayadratha. The head of the person who puts down the head of Jayadratha on the earth, would be broken into a hundred pieces. So send an arrow in such a way that his head falls on the lap of his father.” Hearing this, Arjuna sent an arrow which cut off the head of Jayadratha and the head fell in the lap of Jayadratha's father who had been sitting in deep penance and meditation in Samantapañcaka. Instantly the father awoke from meditation and stood up and the head of his beloved son, with ear-rings on both ears fell on the earth and the head of the father was broken into a hundred pieces and he died. [Droṇa Parva, Chapter 146, Stanzas 104 to 130] .
8) The names of Jayadratha.
Saindhavaka, Saindhava, Sauvīra, Sauvīraja, Sauvīrarāja, Sindhupati Sindhurāja, Sindhurāṭ, Sindhusauvīrabhartā, Suvīra, Suvīrarāṣṭrapa, Vārdhakṣatri and such other names are used as synonyms of Jayadratha in the Mahābhārata.
Note: 1. It is mentioned in [Mahābhārata, Ādi Parva, Chapter 67] that Jayadratha was the son of Bṛhatkṣatra. After Bharata, Bṛhatkṣatra was the only famous and mighty emperor. Really speaking Jayadratha was the grandson of Bṛhatkṣatra. The statement that Jayadratha was the son of Bṛhatkṣatra only means that he was a descendant of that king.]

JAYADRATHA II   in [Mahābhārata, Sabhā Parva, Chapter 8, Stanza 36] we see another Jayadratha who sits in the durbar of yama (the death-god) and meditates upon him.

जयद्रथ     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
noun  महाभारत के समय का एक राजा जो दुर्योधन का बहनोई था और अर्जुन के हाथों मारा गया था   Ex. जयद्रथ ने चक्र-व्यूह के प्रथम द्वार पर ही युधिष्ठिर, भीम, नकुल और सहदेव को रोक रखा था ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
सिंधुराज तंत्रिपालक सौमदत्ति
Wordnet:
benজয়দ্রথ
gujજયદ્રથ
kanಜಯದ್ರತ
kasجٔیدرٛتھ , سِنٛدوٗراج
kokजयंद्रथ
malജയദ്രഥന്
marजयद्रथ
mniꯖꯌꯗꯔ꯭ꯊ
oriଜୟଦ୍ରଥ
panਜੈਦਰਥ
sanजयद्रथः
tamஜயத்திரதன்
telజయధ్రదుడు
urdجےدرتھ , سندھوراج , تنتری پالک , سوم دتی

जयद्रथ     

जयद्रथ n.  (सो. अनु.) भागवत, विष्णु एवं वायु के मत में बृहन्मनस्पुत्र । मत्स्य में बृहन्मनस् की जगह इसे बृहद्‌भानु का पुत्र कहा गया है । बृहन्मसस् को दो पत्नियॉं थीं । एक यशोदेवी तथा दूसरी सत्या । यह दोनों चैद्य की कन्याएँ थी । इनमेंसे जयद्रथ यशोदेवी का पुत्र था [वायु.९९.१११] । इसे संभूति नामक पत्नी तथा विजय नामक पुत्र था [भा.९.२३.११]
जयद्रथ II. n.  (सो. अज.) भागवत के मत में बृहत्काय का, विष्णु तथा वायु के मत में बृहत्कर्मन् का, तथा पद्म एवं मत्स्य के मत में बृहदिषु का पुत्र ।
जयद्रथ III. n.  सिंधुदेशाधिपति वृद्धश्रत्र का पुत्र [म.द्रो.१२१.१७] । धृतराष्ट्रकन्या दुःशला का यह पति था [म.आ.१०८.१८] ;[म.द्रो. १४८] । यह सिंधु, सौवरि तथा शिबि देशों का राजा था । यह पांडवों का द्वेष करता था । इसे बलाहक, आनीक, विदारण आदि छः भाई थे [म.व. २५०.१२] । पांडव वनवास में थे । जयद्रथ स्वयंवर के लिये अपने देश से शाल्व देश जा रहा था । इसके साथ छः भ्राता, शिबिकुलोत्पन्न सुरथ राजा का पुत्र कोटिक अथवा कोटिकास्य, त्रिगर्तराजपुत्र क्षेमंकर, इक्ष्वाकुकुलोत्पन्न सुभवपुत्र, सुपुष्पित, एवं कलिंदपुत्र थे । इसके सिवा अंगारक, कुंजर, गुप्तक, शत्रुंजय, संजय, सुप्रवृद्ध, पभंकर, भ्रमर, रवि, शूर, प्रताप तथा कुहन नामक सौवीर देश के द्वादश राजपुर तथा सेना भी थी । जाते जाते, इसने उसी काम्यक वन में पडाव डाला, जहॉं पांडव रहते थे । पास ही पांडवों का आश्रम था । वे मृगया के लिये बाहर गये थे । आश्रम में धौम्य ऋषि, दासी, एवं द्रौपदी ये तीन ही व्यक्ति थे। द्रौपदी को देखते ही, उसे अपने वश में लाने की इच्छा जयद्रथ को हुई । इसने पूछताछ करने के लिये, कोटिक को उसके पास भेजा । वहॉं जा कर कोटिक ने द्रौपदी से पूछा, ‘तुम कौन हो? यहॉ क्यों आई हो?’ द्रौपदी के द्वारा सब वृत्तांत कथन कर दिये जाने के बाद, कोटिक वापस आया । उसने जयद्रथ को सब बताया यह सुनते ही, सेना से निकल कर जयद्रथ द्रौपदी के पास गया । जयद्रथ को पहचान कर द्रौपदी ने उसका उचित आदरसत्कार किया । द्रौपदी की प्राप्ति के लिये जयद्रथ ने काफी प्रयत्न किये । अत्न में द्रौपदी को इसके निर्लज्ज कृत्य के प्रति अत्यंत क्रोध आया । द्रौपदी ने इसे तुरन्त निकल जाने को कहा । परंतु उसे बारजोरी से अपने रथ में डाल कर इसने भगाया । यह देख कर धौम्य ऋषि ने इसका पीछा किया [म.व.२४६-२५२] । इतने में पांडव आश्रम लौट आये । आते ही द्रौपदी की दासी ने संपूर्ण वृत्त उन्हें बताया । काफी दूर भागे गये जयद्रथ के समीप वे पहुँचे गये । काफी देर तक युद्ध हुआ । कोटिकादि कई जयद्रथपक्षीय वीर मारे गये । इसने देखा, अपना पक्ष पराजित हो रहा है । पांडवों की दृष्टि बचा कर, इसने रणांगण से पलायन किया । जयद्रथ भाग गया, यह ज्ञात होते ही, अर्जुन तथा भीम ने इसका पीछा किया । संपूर्ण सेना का नाश होने के बाद, धौम्य ऋषि तथा अन्य पांडव आश्रम लौट आये । काफी देर पीछा करने के बाद, अर्जुन तथा भीम ने जयद्रथ को पकडा । भीम ने इसकी अच्छी मरम्मत की । परंतु वध न करते हुए, इसके केशों का पॉंच हिस्सों में मुंडन कर, भीम इसे आश्रम में लाया । युधिष्ठिर ने जयद्रथ से, द्रौपदी क्षमायाचना करने के लिये कहा । युधिष्ठिर ने भीम से कहा, ‘तुम जयद्रथ का वध मत करो । उससे दुःशला दुखित होगी । धृतराष्ट्र एवं गांधारी भी शोकमग्न होगे’। जयद्रथ का वध न कर के उसे छोड दिया गया । इस प्रकार पांडवों के द्वारा इसकी दुर्दशा हुई । इसने मन में अत्यंत अपमानित स्थिति का अनुभव किया । समस्त सेना को राजधानी वापस भेज कर, यह अकेला ही गंगाद्वार चला गया । यहॉं तीव्र तपश्चर्या से इसने शंकर को प्रसन्न किया । ‘मैं सब पांडवों को जीत सकूँ,’ ऐसा वर इस ने शंकर से मॉंगा । शंकर ने इसे बताया, ‘अर्जुन की अनुपस्थिति में बाकी पांडवों का पराभव तुम कर सकोगे’ इससे संतुष्ट हो कर यह अपने नगर लौट आया । इस वर के कारण ही अभिमन्युवध के समय, यह पांडवों का पराभव कर सका [म.व.२५२.२५६] । भारतीययुद्ध में अर्जुन संशप्तकों से युद्ध करने में व्यस्त था । मौका देख कर, इसने पांडवों का पराभव किया । अकेला अभिमन्यु चक्रव्यूह में घिराकर मारा गया । अर्जुन ने घोर प्रतिज्ञा की, ‘कल सूर्यास्त के पहले मैं जयद्रथ का वध करुंगा । इस प्रतिज्ञा से घबरा कर, यह स्वदेश वापस लौटने का विचार करने लगा । उसी रात्रि में दुर्योधन इस ले कर द्रोणाचार्य के पास गया । द्रोणाचार्य ने इसकी रक्षा का आश्वासन दे कर, इसे रोक लिया [म.द्रो. ५१-५२] । जयद्रथ-वध की प्रतिज्ञापूर्ति के बारे में अर्जुन अत्यंत चिंतित था । द्रोण ने शकटव्यूह की रचना कर, उसके अंदर चक्रव्यूह तथा सूचिव्यूह की रचना की । पश्चात् इन तीन व्यूहों के अंदर उसने जयद्रथ को बैठाया । तथा वह स्वयं व्यूह के द्वार पर खडा रहा [म.द्रो. ५७-६३] । कृष्ण ने अर्जुन को सत्वर व्यूह में प्रविष्ट होने के लिये कहा । वहॉं द्रोण तथा अर्जुन युद्ध में मिले तथा काफी देर तक उनका युद्ध हुआ । अंत में कृष्ण की सलाह के अनुसार, द्रोण को छोड कर अर्जुन आगे जाने लगा । तब द्रोण ने उसे कहा ‘मुझे न जीत कर व्यूह में प्रविष्ट होना तुम्हरे लिये अयोग्य है । यह सुन कर अर्जुन ने कहा, ‘आप आचार्य तथा मेरे गुरु हैं । शत्रु नही । मैं आपका शिष्य हो कर पुत्र के सदृश हूँ । युद्ध मैं आपको जीत सके, ऐसा पुरुष इस लोक में कोई नहीं है’ [म.द्रो.६६] । मार्ग के अनेक योद्धाओं का वध करता हुआ, अर्जुन आगे बढा । मार्ग में उसके अश्व प्यासे हो गये । रथ रोक कर, तथा जयद्रथ के पास पहुँचने के लिये अभी काफी अवकाश है, यह सोच कर अर्जुन रुक गया । वहीं बाणगंगा निर्माण कर, उसने अपने अश्वों को पानी पिला दिया तथा वह आगे बढा । वह जयद्रथ के समीप पहुँचा । इतने में युधिष्ठिर ने अर्जुन की सहायता के लिये युयुधान का भेजा [म.द्रो.७५] । बाद में युधामन्यु तथा उत्तमौजस् नामक दो चक्ररक्षक [म.द्रो. ६६.३५] एवं सात्यकि तथा भीमसेन व्यूह का भेद कर वहॉं तक पहुँचे । इन सब को एकत्रित देख कर, दुर्योधन भयभीत हो गया, एवं जयद्रथ के पास रक्षणार्थ जा बैठा [म.द्रो.७४-७६] । इतने में जयद्रथ को बाहर निकालने के हेतु से, कृष्ण ने समस्त सेना में ऐसा आभास निर्माण किया की, मानों सूर्य का अस्त हो रहा है । उस समय जयद्रथ ने सूर्यास्त देखने के लिये गर्दन उठाई । तब कृष्ण ने ‘वह रहा जयद्रथ,’ ऐसा संकेत अर्जुन को किया । अर्जुन ने तत्काल इसक सिर काट दिया एवं संध्या कर रहे जयद्रथ-पिता वृद्धक्षत्र के गोद में गिराया । यह घटना मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी को हुई (भारतसावित्री) । जयद्रथ का सिर काट कर, उसके पिता की ही गोद में क्यों डाला गया, इसके लिये कृष्ण ने अर्जुन को निम्नंकित कथा बताई । कृष्ण ने कहा, “वृद्धक्षत्र जयद्रथ का पिता था । काफी लंबी कालावधि के बाद उसे यह पुत्र हुआ । उसके जन्म के समय आकाशवाणी हुई, ‘तुम्हारा यह पुत्र कुलशील मनोनिग्रहादि गुणों से प्रसिद्ध योद्धा बनेगा । परंतु लडने समय रणांगण में ऐसा योद्धा उसकी गर्दन काटेगा, जिसकी ओर इसका ध्यान नहीं है’। इसे सुन कर वृद्धक्षत्र ने कहा, ‘लडते समय जो कोई मेरे पुत्र का मस्तक काट कर भूमि पर गिरायेगा, उसका भी मस्तक शतधा विदीर्ण होगा’। इतना कह कर, तथा जयद्रथ को राजगद्दी पर बैठा कर, वह स्वमंतपंचक के बाहर वन में गया, और उग्र तपश्चर्या कर ने लगा । यदि जयद्रथ का मस्तक तुम भूमि पर गिराओगे, तो तुम्हारा मस्तक शतधा विदीर्ण हो जावेगा’। जयद्रथ का सिर गोद में गिरते ही, वृद्धक्षत्र का मस्तक शतधा विदीर्ण हो गया [म.द्रो.१२१] । जयद्रथ का ध्वज वराहचिह्र का था [म.द्रो.८०.२०] । इसके एक पुत्र का वध, अर्जुन ने द्रौपदीस्वयंवर के समय किया [म.आ.२१८.३२] । इसका दूसरा पुत्र दुःशला से उत्पन्न सुरथ । अश्वमेध के समय अश्व के साथ अर्जुन आया, यह सुनते ही उसने प्राणत्याग किया [म.आश्व. ७७.२७]
जयद्रथ IV. n.  धर्मसावर्णि का पुत्र ।
जयद्रथ V. n.  ब्रह्मस्वार्णि मनु का पुत्र ।

जयद्रथ     

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi
noun  महाभारतातील एक राजा, हा दुर्योधनाचा मेहुणा होता   Ex. अभिमन्यू रणांगणात पडल्यावर जयद्रथाने त्याच्या मस्तकावर लाथ मारली.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
benজয়দ্রথ
gujજયદ્રથ
hinजयद्रथ
kanಜಯದ್ರತ
kasجٔیدرٛتھ , سِنٛدوٗراج
kokजयंद्रथ
malജയദ്രഥന്
mniꯖꯌꯗꯔ꯭ꯊ
oriଜୟଦ୍ରଥ
panਜੈਦਰਥ
sanजयद्रथः
tamஜயத்திரதன்
telజయధ్రదుడు
urdجےدرتھ , سندھوراج , تنتری پالک , سوم دتی

जयद्रथ     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
जयद्—रथ  m. m. ‘having victorious chariots’, N. of a सिन्धु-सौवीर king fighting on the कौरव's side, i, iii, v, vii; [Bhag.] ; [Hariv.]
ROOTS:
जयद् रथ
of a son (of बृहन्-मनस्, [Hariv. 1703 and 1707] ; [BhP. ix, 23, 11] ; of बृहत्-काय, 21, 22; of बृहत्-कर्मन्, [VP.] ; of the 10th मनु, [Hariv. 475] ).

जयद्रथ     

जयद्रथ[:] [jayadratha:]   : A king of the Sindhu district and brother-in-law of Duryodhana, having married Duhśalā, daughter of Dhṛitarāṣṭra. [Once while out on hunting, he chanced to see Draupadī in the forest, and asked of her food for himself and his retinue. Draupadī, by virtue of her magical sthālī, was able to supply him with materials sufficient for their break-fast. Jayadratha was so much struck with this act, as well as her personal charms, that he asked her to elope with him. She, of course, indignantly refused, but he succeeded in carrying her off, as her husbands were out on hunting. When they returned they pursued and captured the ravisher and released Draupadī, and he himself was allowed to go after having been subjected to many humiliations. He took a leading part in compassing the death of Abhimanyu, and met his doom at the hands of Arjuna in the great war.]

जयद्रथ     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
जयद्रथ  m.  (-थः) A chief in the army of DURYODHANA.

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP