चम्पाषष्ठी
( हेमाद्रि, स्कन्दपुराण ) -
यदि भाद्रपद शुक्ल षष्ठीको भौमवार, विशाखा नक्षत्र और वैधृति योग हो तो ' चम्पाषष्ठी ' होती है । इस निमित्त पञ्चमीको मनमें संकल्प करके षष्ठीके प्रभातमें सफेद तिल बनावे, उनमें रथ, अरुण और सूर्यका ( सूर्यके १२ नामोंसे ) पूजन करे और ब्राह्मणोंको भोजन कराके स्वयं भोजन करे ।