Dictionaries | References

कालकंज

   
Script: Devanagari

कालकंज

कालकंज n.  ये असुर थे । ये आकाश में रहते थे [अ.वे.६.८०.२] । इनका पराभव इंद्र ने किया । ये इंद्र के पराक्रम का एक स्थान है [क. सं.८.१] ;[मै. सं.१.६.९] ;[तै. ब्रा.१.१.२. ४-६] ;[कौ. उ. ३.१] । इन्होंने स्वर्गप्राप्ति के लिये अग्निचयन अनुष्ठान आरंभ किया । तब इसका पराभव करने के लिये, इंद्र वेषांतर कर इनके पास आया तथा इससे उसने कहा, ‘हे असुरों! मैं ब्राह्मण हूँ । तुम्हारे अनुष्ठान में मुझे लेलो । मुझे भी स्वर्ग जाना है’ । असुर मान गये । चयन के लिये असुर इष्टक (ईटें) जमा कर रहे थे । उनके साथ साथ इंद्र ने अपनी एक ईट जमायी तथा अपनी चित्रा नामक ईट का मन में स्मरण रखाअनुष्ठान समाप्त होने के पश्चात् चयन पर आरोहण कर असुर स्वर्ग जाने लगे । इतने में चयन में से इंद्र ने अपनी ईट धीर से निकाल ली । जिससे चयनरुपी श्येनपक्षी ध्वस्त हो कर नीचे गिरा, तथा असुरों का स्वर्ग जाना रुक गयाकुछ लोग स्वर्ग की आधी राह में थे । चयनध्वंस की घटना के कारण वे मकोडा नामक छैः पैरों के कीडे बने । दो असुर श्रद्धातिशय के कारण स्वर्ग जा पहुँचे, परंतु चयनभ्रष्टता के पाप से दोनों देवलोक में श्वान बने [तै. ब्रा.१.१.२] ; कालकेय देखिये ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP