Dictionaries | References

गोभिल

   
Script: Devanagari

गोभिल

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 noun  एक बहुत ही ज्ञानी ऋषि   Ex. गोभिल ने कुछ सामवेदीय सूत्रों की रचना भी की
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
गोभिल ऋषि
Wordnet:
kasگوبِل , گوبِل ریش
marगोभिल
urdگوبھل , گوبھل رشی

गोभिल

गोभिल n.  वत्समित्र का शिष्य [वं.ब्रा.३] यह कुलनाम अनेक लोगों के लिये प्रयुक्त होता है [ पूषमित्र, अश्वमित्र,, वरुणमित्र, मूलमित्र, गौग्लुवीपुत्र तथा बृहद्वसु देखिये ] । यह कश्यप कुल का एक गोत्रकार था । गोभिलगृह्यसूत्र, गोबिलगृह्यकारिका, गोबिलपरिशिष्ठ आदि इसके द्वारा रचित ग्रंथ हैं (C.C.) इनमें से गोभिलस्मृति आनंदाश्रम में छपवायीं गई है । उसमें तीन प्रपाठक है । इस ग्रंथ का आरंभ एवं अंत पढने से लगता है कि, उसका नाम कर्मप्रदीप रहा होगा । उसमें श्राद्धकर्मादि लक्षणें, नित्यकर्म, संस्कार आदि का निरुपण है ।यह स्मृति गोबिलगृह्यसूत्र के स्पष्टीकरणार्थ रची गयीहेमाद्रि ने गोबिले को राणायनीय तथा कौथुमशाखा का सूत्रकार माना है (द्राह्यायण देखिये) गोभिलसूत्र तथा खादिरसूत्र में पर्याप्त साम्य है ।
गोभिल II. n.  कुबेर का दूतविदर्भ देश के राजा सत्यकेतु की कन्या तथा उग्रसेन की स्त्री पद्मावती, एक दिन जलक्रीडा कर रही थी । कुबेर का गोभिल नामक दूत आकाशमार्ग से जा रहा था । यह पद्मावती का सौंदर्य देख कर मोहित हुआ । उसे अंतर्ज्ञान से पहचान कर, उसकी पाप्त के लिये इसने उग्रसेन का रुप धारण किया । पास ही एक वृक्ष के नीचे गाते हुए जा बैठा । इससे मोहित हो कर वह फँस गयी [पद्म. भू. ४९]

गोभिल

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi |   | 
 noun  एक महाज्ञानी ऋषी   Ex. गोभिल ह्यांनी काही सामवेदीय सुत्रांची रचनादेखील केली.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
गोभिल ऋषी
Wordnet:
hinगोभिल
kasگوبِل , گوبِل ریش
urdگوبھل , گوبھل رشی

गोभिल

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
गोभिल  m. m.also title or epithet).">N. of the author of [Puṣpas.] and of the गृह्य-सूत्र of the [SV.] (said to have also composed a श्रौत-सूत्र and a नैगेय-सूत्र)
गो-बिद   pl.also title or epithet).">N. of a family, [Pravar. v, 4] (v.l.).

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP