Dictionaries | References

बाह्रीक

   
Script: Devanagari

बाह्रीक

बाह्रीक n.  (सो. पूरु.) कुरुवंशीय प्रतीप राजा का पुत्र, जो देवापि एवं शन्तनु का ज्येष्ठ भाई था [भा.९.२२]इसकी माता का नाम सुनंदा था, जो शिबि देश की राजकन्या थी [म.आ.८९.५२]शिबि राजा को पुत्रथा, जिस कारण यह उस राज्य का उत्तराधिकारी बन गयाप्रतीप का पुत्र होने से इसेप्रातिपीयउपाधि प्राप्त थी । भागवत के अनुसार, इसके पुत्र का नाम सोमदत्त था [भा.९.२२.१८]भारतीय युद्ध में, यह कौरवों के पक्ष में शामिल थादुर्योधन की ग्यारह अक्षोहिणी सेनाओं के जो सेनापति चुने गये थे, उनमें यह भी एक था । यह स्वयं अतिरथि था [म.उ.१६४.२८]धृष्टकेतु, द्रुपद, शिखण्डिन् आदि के साथ इसका युध हुआ थाअन्त में भीम ने इसका वध किया [म.द्रो.१३२.१५]महाभारत में इसका नाम बाह्रीक, बहिलक, तथा बाह्रिक इन तीन प्रकारों में उपलब्ध है ।
बाह्रीक II. n.  बाह्रीक देश में रहनेवाले लोगों के लिये प्रयुक्त सामुहिक नाम बाहीक देखिये;[म.भी.१०.४५]
बाह्रीक III. n.  (सो. पूरु.) एक राजा, जो भरतवंशीय कुरु राजा का पौत्र, एवं जनमेजय का तृतीय पुत्र था
बाह्रीक IV. n.  एक राजा, जो शत्रुपक्षविनाशक महातेजस्वी ‘अहर’ के अंश से उत्पन्न हुआ था [म.आ.६१.२५]
बाह्रीक V. n.  कौरव पक्षएक योद्धा, जो क्रोधवश नामक दैत्य के अंश से उत्पन्न हुआ था [म.आ.६१.५५]महाभारत में इसे ‘बाह्रीकराज’ कहा गया है । द्रौपदीपुत्रों के साथ इसका युद्ध हुआ था [म.द्रो.७१.१२]
बाह्रीक VI. n.  युधिष्ठिर के सारथि का नाम [म.स.५२.२०]
बाह्रीक VII. n.  (किलकिला. भविष्य) किलकिलावंशीय एक राजा

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP