रैवत n. एक राजा, जो पंचम मन्वंतराधिप मनु माना जाता है । भागवत के अनुसार, यह प्रियव्रत राजा का पुत्र, एवं तामस राजा का भाई था । विष्णु में इसे प्रियव्रत राजा का वंशज कह कर, इसके माता एवं पिता के नाम क्रमश: रेवती एवं प्रमुच दिये गयें हैं
[विष्णु ३.१.२४] ; रेवती ४. देखिये । यह श्रेष्ठ धर्मवेत्ता था, एवं इसने बीजमंत्र का जप कर प्रजा की वर्णाश्रमधर्म के अनुसार पुनर्रचना की थी । मृत्यु के पश्चात् यह इंद्रलोक गया
[दे. भा. १०-८] रैवत (ककुद्मिन) n. (सू. शर्याति.) एक राजा. जो शर्यातिवंशीय रेव राजा का पुत्र था (रेव देखिये) ।
रैवत (ककुद्मिन) II. n. (सू. इ.) एक सुविख्यात धर्मप्रवृत्त इक्ष्वाकुवंशीय राजा । एक बार दक्षिण दिशा में स्थित मंदराचल में इसने गंधर्वों से सामगान सुना. जिस कारण इसके मन में विरक्ति उत्पन्न हो कर, यह राज्य छोड कर वन में चला गया
[म. उ. १०७.९-१०] । अपने पूर्ववर्ती मरुत राजा से इसे दिव्य खड्ग की प्राप्ति हुई थी, जो इसने अपने वंशज युवनाश्व राजा को प्रदाण किया था
[म. शां. १६०.७६] ।
रैवत II. n. एकादश रुद्रों में से एक
[म. शां. २०२.१८-१९]