Dictionaries | References

युवनाश्व

   { yuvanāśva }
Script: Devanagari

युवनाश्व

Puranic Encyclopaedia  | English  English |   | 
YUVANĀŚVA I   A king of the Ikṣvāku dynasty.
1) genealogy.
From Viṣṇu were descended in the following order:--Brahmā-Marīci-Kaśyapa-Vivasvān- Vaivasvata manu-Ikṣvāku-Vikukṣi-Śaśāda-Kakutstha (Purañjaya)-Anenas- Pṛthulāśva- Prasenajit- Yuvanāśva. this Yuvanāśva was the father of Māndhātā.
2) other details.
(i) Yuvanāśva performed many Yāgas. [M.B. Vana Parva, Chapter 126, Verse 5] .
(ii) once he drank water which had been subjected to special mantras (incantations) and as a result he became pregnant. Māndhātā was born by cutting open his belly. (For more details see under Māndhātā).
(iii) Yuvanāśva once received a wonderful sword from king Raivata. he presented that sword to king Raghu. [M.B. Śānti Parva, Chapter 166, Verse 78] .
(iv) In [Mahābhārata, Anuśāsana Parva, Chapter 115, Verse 61] , it is stated that he had received “Parāvaratattva” (ability to know the highest and the lowest) because he had renounced meat-eating.
YUVANĀŚVA ii   another Yuvanāśva was the grandson of Viṣvagaśva of the Ikṣvāku dynasty and the son of Adri. this Yuvanāśva was the father of king Śrāva. [M.B. Vana Parva, Chapter 202, Verse 3] .
YUVANĀŚVA iii   [Mahābhārata, Śānti Parva, Chapter 234, Verse 15] , refers to another Yuvanāśva who was the son of Vṛṣadarbha. he attained heaven by offering gifts of jewels, women and dwelling houses.
YUVANĀŚVA iv   A king of the Ikṣvāku dynasty who was the grandson of Māndhātā. there is reference to him in the Ṛgveda. [Ṛgveda, 10] ; 134.

युवनाश्व

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 noun  इक्ष्वाकु वंश के एक राजा जो राम के पूर्वज थे   Ex. युवनाश्व त्रिशंकु के पौत्र थे ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:

युवनाश्व

युवनाश्व n.  (सू, इ.) एक इक्ष्वाकुवंशीय राजा, जो युवनाथ प्रथम नाम से सुविख्यात है । भागवतके अनुसार यह चंद्रराजा का, विष्णु के अनुसार आर्द्र का, मत्स्य के अनुसार इन्दु का, एवं वायु के अनुसार आंध्र राजा का पुत्र था । इसके पुत्र का नाम श्रावस्त था
युवनाश्व ii. n.  (स. इ.) इक्ष्वाकुवंश में उत्पन्न एक सुविख्यात नरेश, जो युवनाश्व द्वितीय नाम से सुविख्यात हैं । महाभारत में इसे सुद्युम्न राजा का पुत्र कहा गया है, जिस कारण इसे सौद्युम्नि नामान्तर भी प्राप्त थाविष्णु एवं वायु के अनुसार यह प्रसेनजित राजा का, मत्स्य के अनुसार रणाश्व का एवं भागवत के अनुसार सेनजित का पुत्र थाइसकी सौ पत्नियाँ थी, जिनमें से गौरी इसकी पटरानी थी । बहुत वर्षों तक इसे पुत्रथाइसलिए पुत्रप्राप्ति के लिए भृगु ऋषि को अध्वर्यु बना कर इसने एक यज्ञ का आयोजन किया । यज्ञ समारोह की रात्रि में अत्यधिक प्यासा होने के कारण, इसने भृगुऋषि के द्वारा इसकी पत्नियाँ के लिए सिद्ध किया गया जल गलती से प्राशन किया । इसी जल के कारण, इसमें गर्भस्थापना हो कर इसकी बाय़ी कुक्षी से ‘मांधातृ’ नामक सुविख्यात पुत्र का जन्म हुआ [म. व. १९३.३] ;[भा. ९.६,२५-३२] ; मांधातृ देखिये । इसकी गौरी नामक पत्नी पौरवराजा मतिनार की कन्या थी । वायु में इसके द्वारा गौरी को शाप दिये जाने की एक कथा प्राप्त है, जिस कारण वह बाहुदा नामक नदी बन गयी [वायु. ८८.६६] ;[ब्रह्मांड. ३.६३.६७] ;[व्रह्म. ७.९१] ;[ह. वं १.१२.५]इसकी एक कन्या का नाम कावेरी था, जो गंगा नदी का ही मानवी रूप थी [ह. वं. १.२७.९]अपनी इस कन्या को इसने नदी बनने का शाप दिया, जो आज ही नर्मदा नदी की सहाय्यक नदी के नातें विद्यमान है [मत्स्य., १८९.२-६] । अपने पूर्ववर्ती रैवत नामक राजा से इसे एक दिव्य खङग की प्राप्ति हुयी थी. जो इसने अपने वंशज रघु राजा को प्रदान किया था [म. शां. १६०.७६] यह एक सुविख्यात दानी राजा था, जिसने अपनी सारी पात्नियाँ एवं राज्य बाह्मणों को दान में दिया था [म. शां. २१६.२५]
युवनाश्व iii. n.  (सू. इ.) एक इक्ष्वाकुवंशीय राजा, जो युवनाश्व तृतीय नाम से सुविख्यात था । यह मांधातृपुत्र अंबरीप रजा का पुत्र था । मांधातृ एवं इसके वंशज क्षत्रिय ब्राह्मण कहलाते थे, जिस कारण इसे भी यही उपाधि प्राप्त थी । यह एवं इसका पुत्र हरित, अंगिरस ब्राह्मण कुल में प्रविष्ट हुयें थे । एक वैदिक सूक्तद्रष्टा के नाते से इसका उल्लेख प्राप्त है ---10--- । इसे अंगिरस कुल का एक मंत्रकार भी कहा गया है । इसके पितामह मांधातृ ने एक प्रवरके नाते इसका स्वीकार किया था [भा. ९.७.१]
युवनाश्व iv. n.  ( स्वा. प्रिय. ) एक राजा, जो भागवत के अनुसार पृथु राजा का पुत्र था
युवनाश्व V. n.  शूलिन् नामक शिवावतार का एक शिष्य

युवनाश्व

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani |   | 
 noun  रामाचो पुर्वज आशिल्लो असो इक्ष्वाकु वंशाचो एक राजा   Ex. युवनाश्व त्रिशंकुचो नातू आशिल्लो
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:

युवनाश्व

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi |   | 
 noun  इक्ष्वाकु वंशातील एक राजा जे श्रीरामचे पूर्वज होते   Ex. युवनाश्व हे त्रिशंकूचे नातू होते.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:

युवनाश्व

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
युवनाश्व  m. m.N. of the father of मान्धातृ and of various other men, [MBh.] ; [R.] ; [Hariv.] ; [Pur.]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP