भजमान n. (सो. क्रोष्टु.) एक यादववंशीय राजा, जो सत्वत राजा का पुत्र था । इसकी माता का नाम कौसल्या था । इसे सात्वत अथवा अन्धक नामक एक भाई था । इसे बाह्यका एवं सृंजया (उपबाह्यका) नामक दो पत्नियॉं थी, जो दोनों हे सृंजय राजा की कन्याएँ थी । उनमें से बाह्यका से इसे शताजित्, सहस्त्राजित् एवं अयुताजित्; एवं सृजय से निम्लोचि, वृष्णि एवं किंकिण नामक पुत्र उत्पन्न हुए थे
[भा.९.२४.६.८] । ब्रह्म में बाह्यका से उत्पन्न इसके पुत्रों का नाम क्रिमि, क्रमण, धृष्ट, शूर, एवं पुरंजय दिये गये हैं, एवं शताजित् आदि पुत्रों को पुत्र सृजया के पुत्र कहा गया है
[ब्रह्म १५.३२.३४] ।
भजमान II. n. (सो. क्रोष्टु.) एक यादव राजा, जो सात्वत (अंधक) राजा का पुत्र था ।
भजमान III. n. (सो. क्रोष्टु.) एक यादव राजा, जो भागवत के अनुसार विदूरथ राजा का पुत्र था ।