ये दुनिया बुरी है आपआपसे भुली है ॥ध्रु०॥
सच्चा छांड झूटा करे । महेल खजाना मेरा है ।
भुलगया माया बजार । फेर चौर्यांशी आया है ॥१॥
काका मरे मामु मरे । उनोसे देखकर रोता है ।
आप मरे जद रोवे कोय । देखो बुरी बाता है ॥२॥
कहत कबीरा सुनो भाई साधु । दुनया भयो उलटी ।
रामनामकी सुद ना रखे । डारे गांड लंगोटी ॥३॥