चैत्र शुक्लपक्ष व्रत - मदनपूजा

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


मदनपूजा ( धर्मशास्त्रसमुच्चय ) -

यह व्रत चैत्र शुक्ल त्रयोदशीको किया जाता है । उस दिन स्त्रान करके उत्तम कपड़ेपर मदनदेवकी मनोमोहक मूर्ति अङ्कित करे और उसका गन्ध - पुष्पादिसे पूजन करके घीसे बनाये हुए मोदकारी मोदकोंको ' नमो रामाय कामाय कामदेवस्य मूर्तये । ब्रह्मविष्णुशिवेन्द्राणां नमः क्षेमकराय वै ॥ ' से नैवेद्य अर्पण करे और रात्रिमें जागरण करके दूसरे दिन पारण करे तो पति - पुत्रादिका अखण्ड सुख होता है ।

N/A

References : N/A
Last Updated : January 16, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP