Dictionaries | References

पांडय

   
Script: Devanagari

पांडय

पांडय n.  (सो. तुर्वसु.) दक्षिण भारत का एक राजवंश एवं लोकसमूह । इस वंश के राजा तुर्वसुवंश के जनापीड राजा के वंशज कहलाते थे । तुर्वसुवंश का मरुत्त राजा पुत्रहीन थाउसने पूरुवंशीय दुष्यंत राजा को गोद लिया, एवं इस तरह तुर्वसुवंश का स्वतंत्र अस्तित्त्व नष्ट करके, उसे पूरुवंश में शामिल कर लिया गयाकिंतु पद्म के अनुसार, तुर्वसुवंश में आगे चल कर, दुष्कृत, शरुथ, जनापीड ये राजा उत्पन्न हुये । उनमें से जनापाद राजा को पांडयु, केरल, चोल्य एवं कुल्य नामक चार पुत्र थे । इन चारों पुत्रों ने (दक्षिण भारत में क्रमशः पांडय, केरळ, चोल्य एवं कुल्य कोल) राज्यों की स्थापना की [वायु.९९.६]
पांडय II. n.  एक पांडयवंशीय राजाश्रीकृष्ण ने इसका वध किया [म.द्रो.२२.१६]
पांडय III. n.  पांडय राजा मलयध्वज का नामांतर । इसके पिता का वध श्रीकृष्ण ने किया (पांडय २. देखिये) । फिर अपने पिता के वध का बदला लेने के लिये, पांडयराज मलयध्वज ने भीष्म, द्रोण एवं कृप से अस्त्रविद्या प्राप्त की एवं यह कर्ण, अर्जुन, रुक्मि के समान शूर बना । यह श्रीकृष्ण की द्वारकानगरी पर आक्रमण करना चाहता थाकिंतु इसके सुहृदों ने इसे इस साहस से परावृत्त किया एवं यह पांडवों का मित्र बना । यह दौपदीस्वयंवर में [म.आ.१७७.१८१६] तथा युधिष्ठिर के राजसूर्य यज्ञ में [म.स.४८.४७७] उपस्थित जाभारतीय युद्ध में, यह पांडवों के पक्ष में शामिल था [म.उ.१९.९] । इसके रथ पर सागर के चिह्र से युक्त ध्वजा फहराती थी एवं इसके रथ के अश्व चन्द्रकिरण के समान श्वेत थे । इसके अश्वों के उपर ‘वैदूर्यमणियों’ के जाली बिछायी थी । [म.द्रो.२४.१८३]अंत में अश्वत्थामा ने इसका वध किया [म.क.१५.३-४३]महाभारत में इसके लिये निम्नलिखित नामांतर प्राप्त हैः-- (१) चित्रवाहन---यह मणलूर का नृप, एवं अर्जुन की पत्नी चित्रांगदा का पिता था [म.आ.२०७.१३-१४] । (२) मलयध्वज पांडय---सहदेव ने अपने दक्षिण दिग्विजय में इसे जीता था [म.स.परि.१.१५.६७] । (३) प्रवीर पांडय---यह पांडय देश का राजा था [म.क.१५.१-२]
पांडय IV. n.  विदर्भ देश का राजा । यह महान् शिवभक्त थाएक दिन प्रदोष के समय यह शिवपूजा कर रहा थानगर के बाहरकुछ आवाज सुनाई देने पर, शिवपूजा वैसी ही अधूरी छोडकर यह बाहर आयापश्चात् इसके राज्य पर हमला करने के लिये आर्य शत्रु के प्रधान का इसने वध किया । शत्रुवध का कार्य समाप्त कर यह घर वापस आया एवं शिव की पूजा वैसी ही अधूरी छोडकर इसने अन्नग्रहण किया । इस पाप के कारण, अगले जनम में इसे सत्यरथ नामक राजा का जन्म हुआ एवं शत्रु के हाथों इसकी अकाल मृत्यु हो गयी [शिव.शत. ३१.४७-५५] ; सत्यरथ देखिये ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP