वेदादि होम
सर्व पूजा कशा कराव्यात यासंबंधी माहिती आणि तंत्र.
वेदादि होम :--- यह होम एख कुंड हो तो न करें । पोंचया नव कुंड हो तो पलाश समिधा, घृत वा तिल से आचार्यकुंड को छोडक अन्य चार कुंडो में १००८ या १०८ अहुति दें । घी की आहुति देते हो तो आज्य संपात पास रखें शांतिकलशमें करें ।
पूर्वकुंड में :--- ॐ अग्निमीळे० दक्षिण कुंड में - ॐ इषेत्वोर्जेत्वा० पश्चिमकुंड में - ॐ अग्न आयाहि० उत्तरकुंड में - ॐ शन्नोदेवी० अगर नवकुंड हो तो
अग्निकोणकुंड में - ॐ वैषट् स्वाहा ।
नैऋत्यकोणकुंड में :--- ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ तत्सवितु. प्रचोदयात् स्वाहा
वायव्यकोणकुंड में :--- ॐ जातवेदसे सुनवाम सोममरातीयतो निरदहातिवेद: । स न: पर्षदतिदुर्गाणि विश्वा नावेव सिंन्धुं दुरितात्यग्नि: स्वाहा ।
ईशानकोणकुडमें :--- ॐ ब्रम्हाजज्ञानं प्रथमं. सतश्व विव: स्वाहा ।
आचार्यकुंड में :--- ॐ मूर्धानंदिवो. देवा: स्वाहा । एक आहुति दें ।
स्थाप्यदेवता होम :--- जितनी प्रतिमाकी प्रतिष्ठा करनी हो उन के मंत्र से समिधा, घी अथवा तिलकी १००८ या १०८ आहुति दें । ध्वज, शिखर, वाहन अदि के लिए भी होम करें ।
ध्वज :--- ॐ केतुं कृण्वन्नकेतवे० कलश - ॐ आजिघ्र कलशं०
N/A
References : N/A
Last Updated : May 24, 2018
TOP