हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|कबीर के दोहे|कबीर के दोहे २०१ से २५०|
मेरा कहना मनोजी । वोही रा...

कबीर के दोहे - मेरा कहना मनोजी । वोही रा...

कबीर के दोहे

हिंदी साहित्य में कबीर का व्यक्तित्व अनुपम है।
Kabir mostly known as "Weaver saint of Varanasi".


मेरा कहना मनोजी । वोही राम पछानोजी ॥ध्रु०॥

बेदशास्तनकी बात बोले । ये तो बडा मगरूर है ।

कुरान किताब सुनके बाबा । मौजुद अल्ला भरपुर है ॥१॥

हिंदु मुसलमान दोनो राम रहिम सो जाने है ।

हिंदु आपना धरम छांड फकीर हुवा दुला दुला कहत है ॥२॥

मुसलमीनमों बडे काजी बाग निमाज पुकारा है ।

हिंदुपकर मुसलमान किया किसीस गुन्हा लगाया है ॥३॥

कहत कबीर सुनो भाई साधु येही पंथ झुटा है ।

रामबिना और नहीं जानो नहीं तो माथा सोटा है ॥४॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 07, 2008

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP