हिंदी सूची|व्रत|विशिष्ट व्रत|रोग हनन व्रत|
गण्डमालाशमनव्रत

रोग हनन व्रत - गण्डमालाशमनव्रत

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


गण्डमालाशमनव्रत

( अनु० प्रकाश ) - गुरुसे द्वेष रखने और दूसरोंका चित्त दुखानेसे या मेद और कफके कारणसे गण्डमाल ( काँ ख, कंधा, गला या सन्धि - प्रदेशादिमें बेर या आमलेके समान छोटी - बड़ी गंड - गूगड़ी ) होती है । इसके निमित्त चान्द्रायणव्रत और पुरुषसूक्तके एक हजार पाठ करे ।

कर्कन्धुकोलामलकप्रमाणैः कक्षांसमन्यागलवंक्षणेषु ।

मेदः कफाभ्यां चिरमन्दपाकैः स्याद् गण्डमाला .... ॥ ( माधव )

N/A

References : N/A
Last Updated : January 16, 2012

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP