हिंदी सूची|व्रत|विशिष्ट व्रत|रोग हनन व्रत|
गलगण्डहरव्रत

रोग हनन व्रत - गलगण्डहरव्रत

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


गलगण्डहरव्रत

( सूर्यारुण २७९ ) -

अध्यापक तथा गुरुके साथ प्रवञ्चनात्मक व्यवहार करने या गलेमें वात, कफ और मेद होनेसे उसके दोनों ओर गलगण्ड ( गलसूंडे ) हो जाते हैं । इनकी शान्तिके लिये ताँबाके पात्रमें यथाशक्ति काले तिल भरकर उनके ऊपर मोतियोंकी माला रखे और उसे पञ्चोपचारोंसे पूजन करके शुद्धहदय ( निष्कपट ) सदाचारी तथा धनहीन ब्राह्मणको दान दे और ग्रहशान्ति करे । इससे गलगण्ड शान्त होता है । व्रत करना भी आवश्यक है ही ।

वातः कफश्चापि गले प्रदुष्टो मन्ये समाश्रित्य तथैव मेदः ।

कुर्वन्ति गण्डं क्रमशस्त्रलिङ्गै समन्वितं तं गलगण्डमाहुः ॥ ( माधव )

N/A

References : N/A
Last Updated : January 16, 2012

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP