जिसके जन्ममें चन्द्रमाके बारहवें स्थानमें मंगल होवे सो चोरोंका स्वामी, ढीठ, धनी, अपने वशमें रहनेवाला, मानी, युद्धमें प्रबल ईर्षा करके युक्त, क्रोधी और सुंदर देहवाला होता है । चन्द्रमासे जिसके बारहवें बुध होवे तो गांधर्वविद्याका जाननेवाला, लिखनेमें चतुर, कविता करनेवाला, वक्ता, राजासे सत्कार पानेवाला, श्रेष्ठ भाग्योंवाला और नीतिको जाननेवाला होता है । चन्द्रमासे बारहवें बृहस्पति होवे तो गंभीर बुद्धिमान्, मनुष्यों करके युक्त, बुद्धिमान्, राजासे यशको पानेवाला और श्रेष्ठ कवि होता है । जिसके जन्मसमयमें चन्द्रमासे बारहवें शुक्र होवे सो स्त्रियोंके सौभाग्यवाला और राजाकी प्रीतिवाला, गौओंका स्वामी, सुन्दर रुपवाला और सुवर्णकी समृद्धिवाला होता है । जिसके जन्मकालमें चन्द्रमासे बारहवें शनि होवे सो बडे विस्तारवाली बाहोंवाला, शूरवीर, वाक्यको प्रमाण करनेवाला, चतुष्पदोंकी समृद्धिवाला, दुष्टस्त्रियाका भोगनेवाला, गुणोंकरके युक्त पुत्रोंवाला होता है ॥१-५॥