हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|कबीर के दोहे|कबीर के दोहे ५१ से १००|
रामनामबिना हमे न जानो । औ...

कबीर के दोहे - रामनामबिना हमे न जानो । औ...

कबीर के दोहे

हिंदी साहित्य में कबीर का व्यक्तित्व अनुपम है।
Kabir mostly known as "Weaver saint of Varanasi".


रामनामबिना हमे न जानो । और कहना न मानो ॥ध्रु०॥

ये मायाका बजार सब भरपूर भरा है ।

देखो यारो नाता पुती बहना आपना आखर आकेला जाना है ॥१॥

काहेकु ये फंद सबही झूटे रामनाम एक सच्चा है ।

जंतर मंतर टाना टोना छांड दे आगे काहेकू तोग खाता है ॥२॥

देख यारो कोही किसीका पैसेके सब साती ।

जद जम काल पकड लिजावे पाछे सबही रोती ॥३॥

कहत कबीर सुनो भाई साधु एकही नाम सच्चा है ।

रामबिना और कुच न जानो येही पंथ आच्छा हैं ॥४॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 07, 2008

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP