भलाई करते बुराई होती तोबी भलाई करना ।
बाल बालकी झडती यारो आंग आंगसे देना ॥ध्रु०॥
एक पलंगपर दो बैठ एक जागा एक सोया ।
अनुहातकी नोबत बाजे चोर कहांसे आया ॥१॥
शहर म्याने तेजी छुटा कसबू हो पुकार ।
दस दरवाजे बंद रहे तब निकल गये अस्वार ॥२॥
मा कहेती मेरा मेरा बाप कहे तेरा कहत कबीरा ।
सुन भाई साधु नहीं घर तेरा मेरा ॥३॥