हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली ११८

विनय पत्रिका - विनयावली ११८

विनय पत्रिकामे , भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


मैं तोहिं अब जान्यो संसार ।

बाँधि न सकहिं मोहि हरिके बल , प्रगट कपट - आगार ॥१॥

देखत ही कमनीय , कछू नाहिंन पुनि किये बिचार ।

ज्यों कदलीतरु - मध्य निहारत , कबहुँ न निकसत सार ॥२॥

तेरे लिये जनम अनेक मैं फिरत न पायों पार ।

महामोह - मृगजल - सरिता महँ बोर्यो हौं बारहिं बार ॥३॥

सुनु खल ! छल - बल कोटि किये बस होहिं न भगत उदार ।

सहित सहाय तहाँ बसि अब , जेहि हदय न नंदकुमार ॥४॥

तासों करहु चातुरी जो नहिं जानै मरम तुम्हार ।

सो परि डरै मरै रजु - अहि तें , बूझै नहिं ब्यवहार ॥५॥

निज हित सुनु सठ ! हठ न करहि , जो चहहि कुसल परिवार ।

तुलसिदास प्रभुके दासनि तजि भजहि जहाँ मद मार ॥६॥

भावार्थः - अरे ( मायावी ) संसार ! अब मैंने तुझे ( यथार्थ ) जान लिया , तू प्रत्यक्ष ही कपटका घर है , पर अब मुझे भगवानका बल मिल गया है इससे तू ( अपने कपटजालमें ) मुझको नहीं बाँध सकता , ( परमात्माके बलका आश्रय लेते ही परमात्माकी मायासे बना हुआ संसार सर्वथा मिट गया , इसलिये अब मैं संसारके मायावी फंदेमें नहीं आ सकता ) ॥१॥

तू देखनेमात्रको ही सुन्दर है , पर विचार करनेपर तो कुछ भी नहीं है , वस्तुतः तेरा अस्तित्व ही नहीं है । जैसे केलेके पेड़को देखो , उसमेंसे कभी गूदा निकलता ही नहीं ( कितना ही छीलो , छिलका - ही - छिलका निकलता जायगा । यही दशा संसारकी है ) ॥२॥

अरे , तेरे लिये मैं अनेक जन्मोंमें भटकता फिरा , अनेक योनियोंमें गया , पर तेरा पार नहीं पाया । तू मुझे महामोहरुपी मृगतृष्णाकी नदीमें बार - बार डुबाता ही रहा ॥३॥

अरे दुष्ट ! सुन , तू चाहे करोड़ों प्रकारके छल - बल कर ; पर भगवानका परम - भक्त तेरे वशमें नहीं हो सकता , तू अपनी ( विषयोंकी ) सेनासमेत वहीं जाकर डेरा डाल , जिस हदयमें नन्दनन्दन श्रीकृष्ण भगवानका वास न हो ( जिस भक्तके हदयमें भगवानका वास है वहाँ तेरा क्या काम ? ) ॥४॥

जो तेरा भेद न जानता हो , उसीके साथ अपनी कपटकी चाल चल । वही रस्सीरुपी साँपके डरकर मरेगा , जो उसके भेदको न जानता होगा ॥५॥

अरे शठ ! अपने हितकी बात सुन , जो तू कुटुम्बसमेत अपनी खैर चाहता है तो हठ न कर । तुलसीदासके प्रभु श्रीरघुनाथजीके सेवकोंको छोड़कर तू वहीं भाज जा , जहाँ अहंकार और काम रहते हों ( जहाँ राम रहते हैं वहाँ अहंकार तथा काम नहीं ; और जहाँ ये नहीं , वहाँ मायाका संसार कैसे रह सकता है ? ) ॥६॥

N/A

References : N/A
Last Updated : November 11, 2010

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP