हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली २५

विनय पत्रिका - विनयावली २५

विनय पत्रिकामे, भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


तऊ न मेरे अघ - अवगुन गनिहैं ।

जौ जमराज काज सब परिहरि, इहै ख्याल उर अनिहैं ॥१॥

चलिहैं छूटि पुंज पापिनके, असमंजस जिय जनिहैं ।

देखि खलल अधिकार प्रभूसों ( मेरी ) भूरि भलाई भनिहैं ॥२॥

हँसि करिहैं परतीति भगतकी भगत - सिरोमनि मनिहैं ।

ज्यों त्यों तुलसिदास कोसलपति अपनायेहि पर बनिहैं ॥३॥

भावार्थः- हे श्रीरामजी ! यदि यमराज सब कामकाज छोड़कर केवल मेरे ही पापों और दोषोंके हिसाब - किताबका खयाल करने लगेंगे, तब भी उनको गिन नहीं सकेंगे ( क्योंकि मेरे पापोंकी कोई सीमा नही है ) ॥१॥

( और जब वह मेरे हिसाबमें लग जायँगे, तब उन्हें इधर उलझे हुए समझकर ) पापियोंके दल - के - दल छूटकर भाग जायँगे । इससे उनके मनमें बड़ी चिन्ता होगी । ( मेरे कारणसे ) अपने अधिकारमें बाधा पहुँचते देखकर ( भगवानके दरबारमें अपनेको निर्दोष साबित करनेके लिये ) वह आपके सामने मेरी बहुत बड़ाई कर देंगे ( कहेंगे कि तुलसीदास आपका भक्त है, इसने कोई पाप नहीं किया, आपके भजनके प्रतापसे इसने दूसरे पापियोंको भी पापके बन्धनसे छुड़ा दिया ) ॥२॥

तब आप हँसकर अपने भक्त यमराजका विश्वास कर लेंगे और मुझे भक्तोंमें शिरोमणि मान लेंगे । बात यह है कि हे कोसलेश ! जैसे - तैसे आपको मुझे अपनाना ही पड़ेगा ॥३॥


References : N/A
Last Updated : September 09, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP