हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली २०२

विनय पत्रिका - विनयावली २०२

विनय पत्रिकामे , भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


तुम तजि हौं कासों कहौं , और को हितु मेरे ?

दीनबंधु ! सेवक , सखा , आरत , अनाथपर सहज छोह केहि केरे ॥१॥

बहुत पतित भवनिधि तरे बिनु तरि बिनु बेरे ।

कृपा - कोप - सतिभायहू , धोखेहु - तिरछेहू , राम ! तिहारेहि हेरे ॥२॥

जो चितवनि सौंधी लगै , चितइये सबेरे ।

तुलसिदास अपनाइये , कीजै न ढील , अब जिवन - अवधि अति नेरे ॥३॥

भावार्थः - हे नाथ ! आपको छोड़कर मैं और किससे कहूँ ? मेरा हितू और कौन है ? हे दीनबन्धो ! ( आपके सिवा ) सेवकपर , मित्रपर , दुःखियापर और अनाथपर स्वभावसे ही ( और ) किसकी कृपा है ? ॥१॥

( आपकी नजरसे ही ) बहुत - से पापी इस संसार - सागरसे बिना ही नाव और बेड़ेके तर गये । हे रामजी ! आपने कृपासे या क्रोधसे , सच्चे भावसे या धोखेसे अथवा तिरछी दृष्टिसे ही एक बार उनकी ओर देखभर लिया था ॥२॥

इन दृष्टियोंमें जो आपको अच्छी लगे , उसी दृष्टिसे जल्दी ( मेरी ओर ) देख लीजिये ( बस , मेरा काम तो आपके देखते ही बन जायगा ) । ( बात यह है कि ) तुलसीदासको अब अपना लीजिये , इसमें देर न कीजिये , क्योंकि अब जीवनका अन्त बहुत ही समीप आ गया है ॥३॥

N/A

References : N/A
Last Updated : November 13, 2010

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP